Land Mafia Anand Mahato Arrested: पुलिस ने भू-माफिया (Land Mafia) आनंद महतो को बुधवार को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय (DSP Prakash Soy) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन माफिया आनंद महतो को कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है।
आनंद महतो मूल रूप से पुंदाग इलाके का रहने वाला है। इसके ऊपर एक करोड़ से अधिक की रंगदारी मांगने का आरोप है।
गिरफ्तार जमीन माफिया से सुखदेव नगर (Sukhdev Nagar) थाने की पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।