Ranchi Police Raided: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) के निर्देश पर जिले में फरार वारंटियों के खिलाफ लगातार छापेमारी (Raid) की जा रही है।
DSP अमर कुमार पांडे ने गुरुवार को बताया कि छापेमारी के क्रम में पांच थाना क्षेत्र से पुलिस ने दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार (Arrest) आरोपितों में कांके थाना क्षेत्र से सूरज पाहन, खेलगांव थाना से अर्जुन, आकाश कुमार उर्फ संदीप महली, ओरमांझी थाना से उमेश मंडल, सिल्ली थाना से टिपन कुमार, राजेश महतो, मूलचंद बेदिया, कुलदीप मुंडा, अजहरुद्दीन और विजय प्रजापति शामिल है।