रांची: रविवार को पुलिस ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर, इरगु टोली में मटका खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली एएसपी मुकेश लुनियात की टीम ने टुट्टू सिंह नामक शख्स के घर पर छापा मारा। एएसपी की टीम ने टुट्टू सिंह के घर से छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिवाली से पहले रांची पुलिस ने जुआ और मटका खेलनेवालों पर बड़ी कार्रवाई की है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार छापामारी की जा रही है।
पिछले दो दिनों के दौरान जुआ और मटका खेलनेवाले 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से कई लाख रुपये और वाहन जब्त किये हैं।
इससे पहले 29 अक्टूबर को रांची पुलिस की टीम ने बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रविंद्र नगर फेज वन स्थित एक घर से जुआ खेलते 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहां से चार लाख रुपये और 12 गाड़ियों की बरामदगी हुई थी।