Ranchi Police: रांची पुलिस ने अवैध बालू (Illegal Sand) कारोबार के खिलाफ छापेमारी (Raid) कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही चार हाईवा और एक टर्बो को जब्त किया है। SSP Chandan Kumar Sinha ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू कारोबार (Illegal Sand Trade) को लेकर सिल्ली DSP के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बुधवार को छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान रेकी करने वाले अजहरूद्दीन नाम के व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद जब्त किये वाहनों के चालक टीपन कुमार, राजेश महतो, मूलचंद्र बेदिया और कुलदीप मुंडा को गिरफ्तार किया गया।