रांची के चुटिया में पुलिस ने रेड मारकर जब्त की 143 बोतल अवैध शराब, गुप्त सूचना…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Illegal Liquor : SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) के निर्देश पर City SP राजकुमार मेहता के नेतृत्व में राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी में छापा मार कर 143 बोतल अवैध शराब (Illicit Liquor) जब्त कर ली गई।

SSP ने सोमवार दोपहर में अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी में Fast Food के दुकानों में गुपचुप तरीके से अवैध शराब (Illicit Liquor) की बिक्री की जा रही है। शराब पीकर लोग शांति व्यवस्था को भंग करते हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SSP ने सिटी SP राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया और छापेमारी की। इस दौरान 143 बोतल अवैध शराब सीज कर ली गई।

Share This Article