रांची पुलिस ने संदिग्ध हालात में डोभा से दो बच्चों का किया शव बरामद, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम रवाना

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने संदिग्ध हालात में डोभा से शनिवार को दो बच्चों का शव बरामद किया है।

मृत बच्चों में नदीम (10) और अरशद (12) हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि दोनों बच्चों की हत्या कर उनका शव डोभा में फेंक दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की शाम से ही दोनों बच्चा लापता थे।

दोनों के परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान शनिवार को दोनों बच्चों का शव डोभा में बरामद किया गया है।

ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल दोनों को भेजा गया है।

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम आसपास जांच कर रही है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article