Ranchi Uttam Yadav: शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) की प्रतिमा पिछले लगभग एक वर्ष से Kanke Road स्थित पुलिस लाइन में जब्त वाहनों के बीच बने कबाड़ में रखी हुई है।
रांची पुलिस के पास शहीद की प्रतिमा को सुरक्षित रखने तक की जगह नहीं है।
वहीं मोरहाबादी (Morabadi) में सुरक्षित स्थान पर प्रतिमा को स्थापित करने की मांग कर रहे राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव समेत पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। उन्हें दिनभर थाने में रखा गया।
इसके बाद देर शाम पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।
बता दें कि Uttam Yadav ने धमकी दी थी कि अगर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई तो 23 मार्च को वे फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर लेंगे। इसी सूचना के बाद पुलिस ने उत्तम यादव समेत 5 व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।