राजधानी में नए साल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, सड़क हादसों पर…

सड़क हादसे पर ब्रेक लगाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से सभी पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ जश्न वाले इलाकों में ड्रंक एंड ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Ranchi New Year: झारखंड की राजधानी रांची में New Year के अवसर पर शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं। ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी रांची पुलिस (Ranchi Police) ने कर ली है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच

सड़क हादसे पर ब्रेक लगाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से सभी पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ जश्न वाले इलाकों में ड्रंक एंड ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया है। पिकनिक स्पॉट के पास चेकपोस्ट बनाया जाएगा।

वहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी। 22 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक ट्रैफिक जवान ब्रेथ एनालाइजर के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के मुताबिक, ड्रंक एंड ड्राइव को रोकने के लिए पिकनिक स्पॉट के बाहर चेक पोस्ट बना कर ब्रेथ एनालाइजर (Breathalyzer) से चेकिंग की जाएगी। शहरी क्षेत्र में भी ड्रंक एंड डाइव को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Share This Article