रांची पुलिस ने 4.30 करोड़ का डोडा जब्त किया

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Drug Supply: पुलिस ने रविवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 175 बोरा डोडा जब्त किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4.30 करोड़ रुपये है।

रांची के SSP को गुप्त सूचना मिली थी एक ट्रक में लोड कर भारी मात्रा में डोडा (Doda) UP ले जाया जा रहा है।

उन्होंने SDPO बुंडू के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने तमाड़ के पास ट्रक को पकड़ा।

Share This Article