रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में सचिवालय घेराव (Secretariat Siege) के दौरान BJP के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं (Senior Leaders and Activists) की ओर से की गई पत्थरबाजी और उपद्रव को लेकर धुर्वा थाने (Dhurva Thane) में दर्ज FIR के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।
पुलिस ने 41 का नोटिस भेजा है। नोटिस में प्रदेश BJP अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश को 22 अप्रेल को पूछताछ के लिए Dhurva Police Station में दिन के 11 बजे हाजिर होने को कहा गया है।
बता दें कि 41 का नोटिस किसी भी व्यक्ति को तब जारी किया जाता है, जब पुलिस या कोई भी जांच एजेंसी उसे अभियुक्त यानी आरोपी मानती है।
तीन पूर्व CM , 5 MP समेत अन्य पर एफआईआर
इससे पहले मंगलवार देर रात कार्यपालक दंडाधिकारी (Executive Magistrate) उपेंद्र कुमार (Upendra Kumar) के बयान पर तीन पूर्व CM , 5 सांसद समेत 41 लोगों पर धुर्वा थाना (Dhurva Police Station) में केस दर्ज किया गया है, जिसका कांड संख्या 107/2023 है। इस मामले में अज्ञात हजारों कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।
सभी आरोपियों (Accused) पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।
धुर्वा थाना में जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें MP संजय सेठ, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद समीर उरांव, MP सुनील कुमार सिंह, सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व CM रघुवर दास, MLA अमित मंडल, पूर्व CM बाबूलाल मरांडी, MLA विरंची नारायण सिंह, पांकी के श्यामनंदन ओझा, शत्रुघ्न सिंह और आरती कुजूर का नाम शामिल है।
इन पर भी दर्ज है FIR
उक्त नेताओं के अलावा जमशेदपुर (Jamshedpur) के प्रदीप मुखर्जी, अनीता सोरेन, मुनचुन राय, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, ललित ओझा (Lalit Ojha), KK गुप्ता, कुलवंत सिंह बिंटी, अशोक कुमार, रमेश सिंह, रमेश नाथ तिवारी, संजीव कुमार सिंह, ब्रजकांत केसरी, गुजन यादव, अमित कुमार, विकास कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, कुमकुम देवी, कामेश्वर सिंह, अमित भैया उर्फ अमित कुमार, कमलेश राम, नीलम चौधरी, साधु मांझी, विमल मरांडी, आनंद यादव, त्रिलोचन कुमार पासवान, संजू पांडेय, अमर नाथ कुमार सिंह और दीपक बड़ाईक (Deepak Badaik) पर भी मामला दर्ज किया गया है।