रांची: रामनवमी (Ram Navami) को लेकर रांची पुलिस (Ranchi Police) अलर्ट मोड में है। असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) पर पुलिस की पैनी नजर है। साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम सोशल मीडिया पर ध्यान बनाये हुए है।
SSP किशोर कौशल खुद लगातार शहर के सभी क्षेत्रों का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। SSP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया (Social Media) सहित अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
सौहार्द की मिसाल कायम करने का लिया संकल्प
महारामनवमी उत्सव (Maha Ramanavami Festival) शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इसमें सबकी भागीदारी होगी। केंद्रीय शांति समिति (Central Peace Committee) की मंगलवार को समाहरणालय में DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन में सौहार्द की मिसाल कायम करने का संकल्प दोहराया। शोभायात्रा में समय का ध्यान रखने पर भी चर्चा हुई।
हेमंत सोरेन को रामनवमी महोत्सव के लिए किया आमंत्रित
CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मंगलवार को श्री महावीर मंडल, महिला समिति (Women’s Committee) के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हें रामनवमी महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने CM को बताया कि 30 मार्च को पहाड़ी मंदिर से रामनवमी (Ram Navami) की शोभायात्रा निकाली जाएगी। CM से मुलाकात करने वालों में श्री महावीर मंदिर महिला समिति (Shree Mahavir Mandir Mahila Samiti) की अध्यक्ष शोभा यादव, शिव किशोर व विनोद आदि मौजूद थे।