रांची: लव जिहाद (Love Jihad) और मॉडल से दुष्कर्म (Rape) के आरोपी तनवीर अख्तर (Tanveer Akhtar) को गोंदा थाना (Gonda Police Station) की पुलिस शुक्रवार को बिहार के अररिया से लेकर रांची पहुंची।
पुलिस ने उससे दुष्कर्म और लव जिहाद मामले में पूछताछ की।
इसके बाद कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद होटवार जेल (Hotwar Jail) भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में तनवीर अख्तर ने कहा कि उसपर लगे आरोप झूठे हैं।
घर वालों को अश्लील फोटो भेज मानसिक रूप से किया प्रताड़ित
पुलिस ने पूछा-अगर आरोप झूठे हैं तो वह रांची से भागा क्यों। इस पर वह चुप्पी साध गया।
वहीं पीड़िता अपने बयान पर भी कायम है, जो उसने प्राथमिकी में दर्ज कराए हैं।
उसने फिर कहा कि तनवीर ने धर्म बदलकर शादी का भी दबाव बनाया।
अश्लील फोटो उसके घर वालों को भेज मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
बता दें कि काफी मशक्कत के बाद आरोपी को बिहार-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था।