Ranchi Police Transfer : राजधानी रांची के पुलिस कप्तान Chandan Sinha ने 3 थाना प्रभारी समेत 5 पुलिस पदाधिकारी का तबादला कर दिया है। तबादले से जुड़े आदेश मंगलवार की दोपहर SSP ने जारी कर दी। Kanke थाना प्रभारी KK Sahu को बदलते हुए सुशील कुमार को नया जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं केके साहू को पुलिस केंद्र भेजा गया है। इसके अलावा बेड़ो थाना प्रभारी Nakul Sahu को बदलते हुए देव प्रताप धान और कोतवाली थाना में JSI नागेश्वर साव को नरकोपी थाना का प्रभार सौंपा गया है।