न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के थाना की गाड़ी गुरुवार की शाम रांची मुरी-रोड स्थित कासीडीह के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इस सड़क दुर्घटना में ड्राइवर की मौत की सूचना है, जबकि थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी समेत चार लोग घायल है।
वहीं थाना प्रभारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मेडिका में भर्ती कराया गया। घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अनगड़ा थाना प्रभारी गश्ती में निकले थे और खुद गाड़ी चला रहे थे। इसी दौरान मुरी-रोड स्थित कासीडीह महुआ के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 15 से 20 फिट गड्ढे में पलट गयी।
इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया है।