Ranchi Crime News : डकैती (Robbery) की योजना बना रहे पांच अपराधी को Police ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।सभी अपराधियों की गिरफ्तारी धुर्वा थाना क्षेत्र रिंगरोड (Ring Road) में स्थित जग्गू ढाबा से हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों में जुनेद अंसारी, मोहम्मद शाहिद, लालू महतो, मो. सलीम और आजाद अंसारी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देशी Pistol, एक जिन्दा गोली, दो बाइक, एक मिस फायर गोली और पांच Mobile Phone बरामद किया है।
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि सभी अपराधी रिंग रोड में होटल में बैठ कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए लालू महतो और मो. शाहिद होटल में ही हथियार लहरा रहे थे। इसकी सूचना मिली।
इसके बाद धुर्वा थाना, तुपुदाना थाना और पुंदाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में उक्त होटल की घेराबंदी की गई। पुलिस ने पांचों को पकड़ा तो उनके पास से हथियार और कारतूस मिले। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि उनमें से दो जमीन दलाली का काम करते है। जबकि पुलिस पूछताछ में तीन लोगों ने बताया कि वो ढाबे में खाना खाने पहुंचे थे।