Ranchi Murder: रांची के पंडरा ओपी (Pandara OP) में गुरुवार को कई लोग पहुंचे हैं। पति- पत्नी हत्या मामले में पुलिस ने लगभग छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के लिए लाए गए लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोग थाना पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है निर्दोष (Innocent) युवकों को पुलिस उठाकर लायी है। स्थानीय लोग उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर में अपराधियों ने घर में घुसकर पति -पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अपराधियों की गोली से घायल पति बिरसा उरांव और पत्नी सोनी मुंडा को पुलिस ने इटकी रोड स्थित जसलोक भेजा था, जहां Doctors ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक डेढ़ महीना पहले ही नौ साल बाद जेल से बाहर आया था।