रांची : रांची पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर रोहित गंझू (Rohit Ganjhu) को दबोच लिया है।
SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) को गुप्त सूचना मिली थी कि TPC जोनल कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी गिरोह का सक्रिय सदस्य रोहित गंझू बुढ़मू बाजार आया हुआ है।
सूचना का वेरिफिकेशन और एक्शन के लिए SSP ने DSP खलारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने फौरेन एक्शन लेते हुए बुढमू बाजार में घेराबंदी कर रोहित गंझू को अरेस्ट कर लिया।