रांची में दो किलो 395 ग्राम सोना, 56 किलो चांदी और 1.40 करोड़ की नकदी बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

RANCHI/रांची: रांची का ओरमांझी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से लूटे के 1.46 करोड़ रुपये और जेवरात के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में धीरज कुमार और राहुल यादव शामिल हैं। धीरज बिहार के बक्सर जिला और राहुल औरंगाबाद जिला का रहने वाला है।

इनके पास से 2 किलो 395 ग्राम सोना, 56 किलो चांदी और एक लोडेड पिस्टल, चार जिंदा गोली, एक इनोवा कार और एक करोड़ 40 लाख रुपये नकदी बरामद हुई है।

इस संबंध में ओरमांझी थाना में रविवार देररात आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा-बरही सड़क मार्ग पर कुछ अज्ञात अपराधी सोना, चांदी और भारी मात्रा में नगद राशि लूटकर रांची की ओर भागे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह रुपया और जेवरात कोडरमा जिले के एक जेवर व्यवसायी से लूटे गए थे। सूचना के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

इस टीम में डीएसपी मुख्यालय टू प्रवीण कुमार सिंह और ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

इस टीम ने पटना रांची सड़क मार्ग तथा सिकिदिरी रांची सड़क मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान मांझी ब्लॉक चौक के पास इनोवा वाहन (डब्लू बी02 ए एल9764) को रोका। तलाशी लेन पर उक्त सामान बरामद हुआ। साथ ही कार सवार में दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article