रांचीः आम लोगों की सुरक्षा को लेकर हमेशा तैनात रहने वाले एक पुलिस पदाधिकारी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मामला राजधानी रांची के पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से जुड़ा हुआ है और वो भी सीनियर पुलिस पदाधिकारी दारोगा पर यह आरोप लगा है।
जी हां, दारोगा गुंदीप कुमार पर हटिया के चांदनी चौक की रहने वाली युवती ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है।
युवती ने इस संबंध में जगन्नाथपुर थाने में एफ़आईआर भी दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही दारोगा को सस्पेंड भी कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर कर दिया कांड
युवती ने जगन्नाथपुर थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि उसकी झारखंड पुलिस मुख्यालय में कार्यरत गुंदीप कुमार से फेसबुक के माध्यम से साल 2020 में दोस्ती हुई, जो समय के साथ गहरी होती चली गई।
17 अगस्त को गुंदीप ने धुर्वा डैम में प्रेम का इजहार किया। 19 सितंबर को मिलने के लिए हटिया बुलाया। इसके बाद बाइक पर बैठाकर घुमाने के बहाने रांची ओवरब्रिज के एक होटल में ले गया। इस दौरान उसने युवती का आधार कार्ड भी मांग लिया।
होटल के कमरे में जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने विरोध किया तो कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है और उससे शादी करेगा।
होटल में आरोपी ने यह भी बताया कि उसके बड़े भाई की शादी होते ही वह उससे शादी कर लेगा।
इसी भरोसे पर वह उसके झांसे में आ गई। इसके बाद उसने कई बार मुलाकात कर अलग-अलग जगहों पर युवती के साथ लगातार कई बार शारीरिक संबंध बनाया।
अब शादी से इनकार
पीड़िता के अनुसार, वह आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह किसी न किसी बहाने शादी की बात टालता रहा।
इस बीच आरोपी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। एक दिन जब वह शादी के मसले पर बातचीत के लिए आरोपी से मिलने पुलिस मुख्यालय गई तो उसने कहा कि उसके माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं हैं।