रांची पुलिस चला रही थी वाहन चेकिंग अभियान, मिले दो बैग में 70 गोलियां और वर्दी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने गुरुवार को रिंग रोड के सरवल मोड़ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक बैग से 70 गोलियां और वर्दी बरामद की हैं।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची में बड़े पैमाने पर कारतूस और हाथियार की सप्लाई होनी है।

इसे लेकर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे। दोनों युवकों का पुलिस ने पूछा किया। इसी दौरान दोनों युवक बाइक से बैग फेंक दिया और फरार हो गये।

पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से 3.15 की 70 गोली और एक चितकबरा उग्रवादी वर्दी बरामद हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

आशंका जताई जा रही है कि यह गोली पीएलएफआई संगठन या अन्य किसी उग्रवादी संगठन का है।

पुलिस बाइक सवार दोनों युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है आखरी बार बाइक सवार भूसुर मोड़ तक देखे गए हैं।

Share This Article