रांची पुलिस ओरमांझी में युवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को देगी 25 हज़ार का इनाम

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

रांची: रांची पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से बरामद सिरकटी युवती के शव के सिर को सोमवार को भी तलाश की।

लेकिन सिर नहीं मिला। युवती की शिनाख्त के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि युवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।

युवती की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है। युवती की लंबाई पांच फ़ीट के करीब, रंग गेहुआ शरीर की बनावट दुबला पतला और दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बांधा हुआ था।

शारीरिक पहचान के रूप में मृतिका के दाहिने पैर के तलवे पर काला रंग का तिल और दाहिना हाथ पर काला रंग का तिल पाया गया है।

युवती का सिर धड़ से गायब है। इस वजह से पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रांची पुलिस जिले के सभी थानों से संपर्क कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कहीं किसी युवती के गुमशुदगी का मामला दर्ज है या नहीं।

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके।

ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और कर उसका शव ओरमांझी में लाकर फेंका गया है।

हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों मदद ली, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला है।

उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव हैं, उसकी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र केसाईं नाथ यूनिवर्सिटी के पीछे जीराबार टोले परसागढ़ के पलाश के झाड़ी से रविवार को 1 सिर कटी युवती का शव बरामद किया गया था।

आशंका जताई गई थी कि युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। युवती के शरीर नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था।

Share This Article