रांची: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के तीनों प्लांट बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा और कोडरमा को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसकी वजह प्लांट से मानक से ज्यादा प्रदूषण फैलना है।
नोटिस में कहा गया है कि डीवीसी के तीनों प्लांट की चिमनियों से जरूरत से ज्यादा धुआं निकलता है। ऐसे में आसपास के इलाके में वायु प्रदूषण काफी ज्यादा हो रहा है।
बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर डीवीसी नोटिस का जवाब दे। अगर बोर्ड डीवीसी के जवाब से सहमत नहीं होगा, तो डीवीसी को जुर्माने के तौर पर बोर्ड को 3.30 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
इस संबंध में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन एके रस्तोगी ने बताया कि डीवीसी को शो-कॉज किया गया है।
उनके एमीसन स्टैंडर्ड मानक से ज्यादा पाए जा रहे थे। डीवीसी अगर शो-कॉज के जवाब से बोर्ड को संतुष्ट नहीं करता है, तो उन्हें जुर्माने के तौर पर 3.30 करोड़ रुपये की राशि भुगतान करना होगा।