रांची : अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में झारखंड की राजधानी रांची में गुलाबी-गुलाबी ठंड (Pink-Pink Cold) ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही हर साल की भांति इस बार भी पोताला मार्केट (Potala Market) शुरू हो गया है।
लालपुर स्थित सर्कुलर रोड में महेंद्र प्रसाद महिला कॉलेज (Mahendra Prasad Women’s College) के पास मार्केट लगा है, जहां गर्म कपड़े बिकते हैं। यह मार्केट जनवरी तक चलेगा। शुक्रवार को इसका उद्घाटन रांची के विधायक सीपी सिंह ने किया।
53 सालों से लग रहा है यह मार्केट
रांची में पिछले 53 सालों से तिब्बत के लोगों द्वारा यह बाजार लगाया जा रहा है। इस बार कुल 58 स्टॉल लगे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने झारखंड के संस्कृति गीत एवं नृत्य से तिब्बत से आए बिक्रताओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेरिंग दोरजी चुंग (Tsering Dorji Chung) ने की। कहा कि पोताला बाजार में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के लिए गर्म कपड़ों के साथ सिर से पैर तक के गर्म कपड़े, स्वेटर, ग्लव्स, टोपी उपलब्ध है।