Ranchi Pratul Shahdev: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdev) ने शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि पांच राज्यों के Exit Poll से झारखंड मुक्ति मोर्चा बौखला गई है।
उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में भाजपा की सरकार स्पष्ट रूप से बनती दिख रही है। इन सब चीजों से बौखला कर झामुमो को यह एहसास हो गया है कि झारखंड में भी हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के लिए बस यही नारा लगेगा, ‘अबकी बार, बाहर का द्वार’।
शीघ्र वेतन सहित समय सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा
प्रतुल ने कहा कि राजनीति की एक मर्यादा होती है, जिसमें सेना और सुरक्षा बलों को राजनीति में नहीं घसीटा जाता लेकिन कभी कांग्रेस सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाती है तो कभी झामुमो सुरक्षा बलों के कार्यक्रमों पर अपनी ओछी टिप्पणी करने से बाज नहीं आती।
झारखंड में अपनी आसन्न हार से बौखलाई झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) सारी राजनीतिक मर्यादाओं को भूल गई है
प्रतुल ने कहा कि जिस HEC के लिए आज झामुमो घड़ियाली आंसू बहा रही है। उसकी वास्तविक दुर्दशा तो 2004 से 2014 के बीच में यूपीए के शासनकाल में हुई थी। इन सरकारों में झामुमो की भी सत्ता में हिस्सेदारी थी।
तब तो रांची से भी एक केंद्रीय मंत्री होते थे।लेकिन HEC के Work Order को छीनकर कमीशन के लिए निजी कंपनियों को दे दिया गया। केंद्र की वर्तमान सरकार एचईसी के लिए गंभीर और संवेदनशील है । शीघ्र वेतन सहित समय सभी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा।