छठ महापर्व के बाद CBSE स्कूलों में शुरू होगा प्री बोर्ड एग्जाम, 10वीं-12वीं दोनों…

इसके बाद स्कूल खुलते ही CBSE स्कूलों में दसवीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : अभी राजधानी रांची के सभी स्कूल छठ महापर्व को लेकर बंद हैं। इसके बाद स्कूल खुलते ही CBSE स्कूलों में दसवीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं (10th Pre Board Exams) शुरू हो जाएंगी। कुछ स्कूलों में दो प्री बोर्ड होंगे तो कुछ में एक परीक्षा होगी।

किन स्कूलों में कब होगी परीक्षा

डीपीएस : 25 नवंबर (12वीं), एक दिसंबर (10वीं)

जेवीएम श्यामली : दिसंबर पहला सप्ताह

मनन विद्या : 28 नवंबर से

कैंब्रियन स्कूल : दिसंबर और जनवरी में

- Advertisement -
sikkim-ad

फिरायालाल पब्लिक स्कूल : 28 नवंबर और जनवरी

लेडी केसी रॉय : 22 नवंबर (मॉक टेस्ट), प्री बोर्ड (दिसंबर व जनवरी)

ऑक्सफोर्ड स्कूल : जनवरी में

टेंडर हार्ट : दिसंबर पहला सप्ताह

ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना : 10 दिसंबर से

Share This Article