जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश ED के पांच दिनों की रिमांड पर

एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री फर्जी डीड के जरिए कराने के मामले में ED प्रेम प्रकाश को मास्टरमाइंड मानता इससे पूर्व चेशायर होम रोड है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: रांची जमीन घोटाले मामले (Ranchi Land Scam Case) में ED कोर्ट ने शुक्रवार को प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। रिमांड अवधि 12 अगस्त से शुरू होगी।

अवैध खनन से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) के आरोप में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को ED ने जमीन घोटाले मामले में रिमांड पर लिया है।

सात दिन की रिमांड की मांग की गई

प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद शुक्रवार को ED ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे ED के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में पेश किया गया।

साथ ही ED की ओर से सात दिन की रिमांड की मांग की गई है। रिमांड पिटीशन पर सुनवाई करने के बाद ED कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड को मंजूरी प्रदान की है।

में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री फर्जी डीड के जरिए कराने के मामले में ED प्रेम प्रकाश को मास्टरमाइंड मानता इससे पूर्व चेशायर होम रोड है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED ने दोबारा प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया

अपनी जांच में ED ने PMLA  कोर्ट में प्रेमप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का अनुरोध किया था। इसपर तीन दिनों तक बहस चली थी।

बहस के बाद गुरुवार ED कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट जारी करने की अनुमति दी। इसी वारंट के आधार पर रांची जमीन घोटाले मामले में ED ने दोबारा प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि प्रेमप्रकाश को ED ने एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले मामले (Illegal Mining Scam Cases) में करीब एक साल पूर्व गिरफ्तार किया था।

Share This Article