रांची: जेल में बंद प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) की जमानत याचिका पर शुक्रवार को ED के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई।
मामले में सुनवाई के दौरान ED की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया। इसके बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की है।
ईडी ने कुल 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है
उल्लेखनीय है कि ED (ईडी) ने अवैध खनन (Illegal mining) के मामले में प्रेम प्रकाश के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी और बाद में 25 अगस्त को ED ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था।
ED की टीम ने प्रेम प्रकाश के अरगोड़ा स्थित आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां सहित कई सामान बरामद की थी। ईडी पूर्व में प्रेम प्रकाश से दो बार कुल 12 दिनों की रिमांड (Remand) पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।