रांची: गणतंत्र दिवस पर झारखंड के एडीजी संजय लाटकर सहित 15 अधिकारी और कई जवानों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे।
एसपी ऋषभ कुमार झा को वीरता पदक मिलेगा। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने वाले इन 15 अधिकारियों और जवानों में दो को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, दो पुलिस वीरता पदक, एक राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक और 12 को पुलिस सराहनीय पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें वीरता पुरस्कार
आईपीएस ऋषभ कुमार झा और एएसपी अनुराग राज शामिल है। जबकि राष्ट्रपति पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से एडीजी संजय लाटकर को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर सराहनीय सेवा के लिए बिपिन रजक, एएसआई स्पेशल ब्रांच रांची,रमाकांत उपाध्याय, एएसआई एसटीएफ रांची, श्याम कुमार, एएसआई देवघर,श्रीपत कुमार, एएसआई चाईबासा, जानिया बिरुवा, हवलदार एसटीएफ रांची, रमाशंकर यादव, एएसआई एसटीएफ,जीदन भेंगरा,
हवलदार एसटीएफ,शंकर दयाल मिश्रा, हवलदार एसटीएफ रांची,चक्कर साहू, हवलदार खूंटी, मो. राशिद आरक्षी जेएपीटीसी पदमा, मोनिर खान आरक्षी स्पेशल ब्रांच रांची, मनोज कुमार दमई आरक्षी एसटीएफ रांची को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि घटना 14 फरवरी 2019 की है। तब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी जिले के रनिया थानाक्षेत्र के मोरमवीर में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का दस्ता घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।
तत्काल एसडीपीओ तोरपा ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम बनी इसमें खूंटी के तत्कालीन एडिशनल एसपी अनुराग राज भी शामिल किए गए।
दोनों ही अधिकारियों के नेतृत्व में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन की टीम के पीएलएफआइ सुप्रीमो के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में दिनेश गोप का बॉडीगार्ड विक्रम टोपनो मारा गया। पुलिस को भारी पड़ता देख दिनेश गोप अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस को जर्मन राइफल सहित 10 अत्याधुनिक हथियार घटनास्थल से मिले। ऑपरेशन सफलतापूर्वक चला इसमें पुलिस को कोई क्षति नहीं हुई थी।