रांची: रिम्स के आईसीयू में जानलेवा हमले में घायल इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो को शनिवार को सात दिनों बाद होश आया है।
जानकारी के अनुसार पिछले सात दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ रहे बैजनाथ को होश आया। बैजनाथ ने फोन पर अपने सहयोगियों से बात करने की कोशिश की।
लेकिन वह बात नहीं कर सके। लेकिन बैजनाथ के शरीर में हो रहे पॉजिटिव हरकत से पत्रकारिता जगत और बैजनाथ की कुशलता की कामना करने वाले लोगों में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार बैजनाथ महतो पर 11 सितम्बर की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया था।
इस हमले में बैजनाथ बुरी तरह घायल हो गए थे। पीसीआर की टीम ने रात के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें रिम्स ले जाकर लावारिश अवस्था में छोड़ दिया था।
फिर अगले दिन 12 सितम्बर को करीब 12 घंटे बाद बैजनाथ की पहचान होने की बाद इलाज शुरू हो पाया था। तब से लेकर अब तक बैजनाथ की स्थिति में बहुत मामूली सुधार हुआ है।
दूसरी ओर पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह सहित कई पत्रकार लगातार पांचवें दिन भी धरना पर बैठे हैं।
इस दौरान धरना स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद और बंधु तिर्की सहित कई नेता पहुंचे और अपना समर्थन दिया।
साथ ही रांची के ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार भी शनिवार को थाने के समक्ष धरना दे रहे हैं।
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रहेगा।
रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया है।
जानलेवा हमले के आरोपी बेंगा उर्फ आकाश का पोस्टर जारी कर 25000 का इनाम रखा है। मामले में अब तक 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है।
रांची पुलिस की टीम गया और पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी कर रही है। घटना के मुख्य आरोपी बेंगा उर्फ आकाश के दो दोस्तों को भी पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।