रांची: वरिष्ठ पत्रकार और रांची प्रेस क्लब एक्सक्यूटिव कमेटी के मेंबर सुनील कुमार सिंह के निधन पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है l
शोक संवेदना में क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे साथी सुनील कुमार सिंह की मौत की खबर से पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है।
मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के सुनील कुमार सिंह के निधन से प्रेस क्लब परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।
उनकी कमी पत्रकारों के बीच हमेशा खलेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस संकट की घड़ी में दुख सहने की शक्ति दे।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, सचिव अखिलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष जयशंकर, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य गिरिजा शंकर ओझा, दीपक, रंगनाथ चौबे, अमित दास, प्रियंका मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह, किसलय शानू, सुनील कुमार गुप्ता और शहरोज कमर सहित अन्य पत्रकार शामिल थेl