रिम्स से हथकड़ी सहित एक कैदी फरार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के कैदी वार्ड से मंगलवार को हथकड़ी सहित एक कैदी फरार (Prisoner Escaped) हो गया।

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से चंदन कुमार मंडल (Chandan Kumar Mandal) को इलाज के रिम्स लाया गया था। वह मूल रूप से इटकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था चंदन

चंदन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। जहां से वह बाथरूम जाने के बहाने हथकड़ी सहित फरार हो गया। बरियातू पुलिस फरार हुए कैदी की तलाश में जुटी हुई है।

बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि कैदी की तलाश की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। कैदी पत्नी के हत्या मामले (Wife Murder Case) का आरोपित है।

Share This Article