रांची में निकला ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) पर राजधानी के कई इलाकों से निकाला जुलूस (Procession)

इससे लेकर रांची में ट्रैफिक रूट (Traffic Route) में बदलाव किया गया है। सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहा। बहू बाजार से कर्बला चौक आने वाले मार्ग को बंद किया ।

काली मंदिर से कर्बला चौक तक परिचालन बाधित रहा। मिशन चौक से कर्बला चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहा।

DJ और लाउड स्पीकर के प्रयोग नहीं करने का निर्देश

जुलूस सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे कर्बला चौक पहुंचा। जुलूस यहां से एक बजे एकरा मस्जिद चौक पहुंचा। फिर दो बजे सभी इलाकों के जुलूस रिसालदार बाबा का मजार जाएगी। यहां दुआ और सलाम के बाद जुलूस का समापन किया जाएगा।

जुलूस (Procession) को लेकर गाइडलाइन जारी की है कि सभी इलाके के लोगों को समय पर जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साफ-सफाई का ध्यान रखने, कतारबध्द चलने, DJ और लाउड स्पीकर के प्रयोग नहीं करने को दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं।

Share This Article