रांची: सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मोरहाबादी में बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सुरक्षा और ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की है।
एसपी स्तर के तीन अधिकारियों को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस दौरान 50 डीएसपी, इंस्पेक्टर व दारोगा स्तर के 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी।
मोरहाबादी मैदान के चारों ओर 300 जवानों की भी तैनाती होगी। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती गयी है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।
सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए फायर ब्रिगेड के साथ मेटल डिटेक्टर भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गये हैं।
बड़े वाहनों के लिए बदले गये मार्ग
कार्यक्रम को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से रात दस बजे बंद रहेगा।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बड़े वाहन निम्नलिखित स्थानों तक ही आ पायेंगे। कांके से रांची बोड़ेया होते हुए छोटे वाहन के साथ लोग आ सकते हैं।
चाईबासा और खूंटी से आने वाले बड़े वाहनों को बिरसा चौक तक ही आना होगा। गुमला-सिमडेगा से रांची (वाया अरगोड़ा) कटहल मोड़ होते हुए आ सकते हैं।
पलामू-लोहरदगा से रांची-आईटीआई बस स्टैंड, जमशेदपुर से रांची वाया दुर्गा सोरेन चौक नामकुम, जमशेदपुर से रांची (वाया सदाबहार चौक)-कुसई होते हुए लोग आ सकते हैं। इसके अलावा कांके-पतरातू से रांची चांदनी चौक, बूटी मोड़ से रांची वाया बरियातू-बूटी मोड़।
छोटे वाहनों के मार्ग
बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग पर छोटे वाहन करमटोली चौक की ओर से जेल मोड़ की ओर जा सकेंगे।करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर कार्यक्रम में भाग लेनेवाले वीआईपी, मीडिया और पदाधिकारियों के वाहन ही जा पायेंगे।
मोरहाबादी के मान्या पैलेस की ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।
कांके रोड, रातू रोड एवं रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया रोड, एदलहातू आदि जगह जाने वाले आम नागरिक जेल चौक, करमटोली चौक, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़ होकर गंतव्य तक जाएंगे। एटीआई मोड़ से सिदो-कान्हू मोड़ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
पार्किंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री, विधायक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे होगी। केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारी नीलांबर-पितांबर पार्क (ऑक्सीजन पार्क) के सामने बनी पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे।
मीडियाकर्मी बापू वाटिका सामने बने पार्किंग में वाहन लगायेंगे। आमलोगों के वाहनों की पार्किंग आर्मी ग्राउंड में बने पार्किंग में होगी।