Public grievance problem redressal program: बुधवार को DGP के निर्देश पर रांची जिले के पांच केंद्रों में जन शिकायत समस्या समाधान कार्यक्रम हुआ।
325 में से 9 शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया गया आदेश लापुंग थाना परिसर, जगन्नाथपुर थाना परिसर, कांके थाना परिसर, नगड़ी थाना थाना परिसर और प्रखंड कार्यालय सिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कुल 325 शिकायतकर्ता शिकायत लेकर पहुंचे।
जिसमें नौ शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। शिकायतकर्ताओं से प्राप्त आवेदन विभिन्न प्रकार के हैं। जिसमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे।
अन्य मामलों में घरेलू हिंसा, ठगी, गुमशुदगी और विभिन्न प्रकार के मामले सामने आये। रांची पुलिस के प्रवक्ता DSP अमर कुमार पांडेय ने बताया कि संबंधित कार्यक्रम स्थल पर डीएसपी के अलावा सीओ और थानेदार भी थे।