रांची में मां दुर्गे की प्रतिमा का पूजा समितियों ने किया विसर्जन, 9 दिनों तक…

पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा के भक्ति में पूरा शहर लीन रहा। बड़े-बड़े ट्रकों में मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ लोग निकले और तालाबों में विसर्जन किया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के सभी पूजा पंडाल की समितियों ने बुधवार को मां दुर्गा के प्रतिमा का अलग-अलग नदी, तालाबों और डेमों में विसर्जन (Maa Durga Immersion ) किया। इस दौरान सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

विसर्जन स्थल पर पुलिस के जवान, गोताखोर, NDRF टीम तैनात दिखे

पूरे नौ दिन तक मां दुर्गा के भक्ति में पूरा शहर लीन रहा। बड़े-बड़े ट्रकों में मां दुर्गा की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ लोग निकले और तालाबों में विसर्जन किया। नम आंखों से श्रद्धालुओं ने मां को अगले साल फिर आने का न्योता देते हुए विदाई दी।

इस दौरान सभी विसर्जन स्थल पर पुलिस के जवान, गोताखोर, NDRF टीम तैनात दिखे। वह अबतक सड़क पर ही है। समिति के लोग और अन्य श्रद्धालु माता की जय कारे लगाते हुए और नाचते हुए विसर्जन के लिए आगे बढ़ रहे हैं। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए (DSP Prakash Soi) बड़ा तालाब के पास तैनात है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply