RANCHI : विष्णु अग्रवाल सहित चार आरोपियों से ED कार्यालय में पूछताछ, सस्पेंड IAS छवि रंजन से भी होगा सामना

ED के अधिकारियों ने रविवार को छवि रंजन को होटवार जेल से करीब 11ः30 बजे ED कार्यालय लेकर पहुंचे और पूछाताछ की

News Desk
2 Min Read

रांची: ED ने सोमवार को विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED सूत्रों का कहना है कि विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के गोवा टूर का खर्च उठाया था।

अब ED उनसे यह सवाल करेगा कि आखिर क्या जरूरत पड़ गई कि उन्हें छवि रंजन Chhavi Ranjanके गोवा टूर (Goa Tour) के सारे खर्च वहन करने पड़े।

ऐसे में विष्णु अग्रवाल की परेशानी बढ़ सकती हैं 8 मई को लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद से भी पूछताछ होगी।

RANCHI : विष्णु अग्रवाल सहित चार आरोपियों से ED कार्यालय में पूछताछ, सस्पेंड IAS छवि रंजन से भी होगा सामना- RANCHI: Questioning of four accused including Vishnu Aggarwal in ED office, will also face suspended IAS Chhavi Ranjan

सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी

बता दें कि ED ने 13 अप्रैल को जमीन घोटाले मामले (Land Scam Cases) में छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनमें लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद भी शामिल थे। अब सभी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी।

RANCHI : विष्णु अग्रवाल सहित चार आरोपियों से ED कार्यालय में पूछताछ, सस्पेंड IAS छवि रंजन से भी होगा सामना- RANCHI: Questioning of four accused including Vishnu Aggarwal in ED office, will also face suspended IAS Chhavi Ranjan

दस्तावेजों की हेराफेरी में छवि रंजन ही मास्टर माइंड

ED के अधिकारियों ने रविवार को छवि रंजन को होटवार जेल से करीब 11ः30 बजे ED कार्यालय लेकर पहुंचे और पूछाताछ की।

अब तक की जांच में ED को यह जानकारी मिली है कि बरियातू रोड स्थत सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के लिए हुए फर्जीवाड़े सहित कई जमीनों के दस्तावेजों की हेराफेरी में छवि रंजन ही मास्टर माइंड हैं।

Share This Article