रांची: रांची की योग शिक्षिका राफिया नाज ने शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की और सभी मदरसों सहित अल्पसंख्यक संस्थानों और अनाथालयों में योग शुरू करवाने की अपील की है।
राफिया नाज का कहना है सभी मदरसा सहित सभी अल्पसंख्यक संस्थानों में योग शुरू करने से ना सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे,बल्कि इससे कौशल विकास भी होगा और लोग स्वस्थ भी रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी आश्वासन दिया है कि उनकी राय पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इससे संबंधित एक पत्र भी मंत्री को सौंपा।