ACB जांच मामले में रघुवर दास ने कहा- ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे’

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ACB जांच मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमने पांच साल ईमानदार सरकार और इमानदार प्रशासन दिया है।

इसके बावजूद अगर किसी को लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है, तो किसी भी जांच का मैं स्वागत करता हूं। सांच को आंच क्या।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने विधानसभा में स्वयं स्वीकार किया था कि इस मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है।

अभी हाल के दिनों में ही मैंने सरकार पर कुछ गंभीर सवाल उठाए थे, शायद निशाना सही जगह लगा है।

Share This Article