शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान में अचानक लग गई आग, सारे सामान जलकर खाक

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Short Circuit: रविवार की सुबह राहे (Rahe) प्रखंड क्षेत्र के Chainpur गांव में शार्ट सर्किट (Short Circuit) से रामेश्वर महतो के खपरैल के मकान में आग लग गई।

घर में सारे सामान जलकर खो खो गए। घटना की सूचना पाकर OP प्रभारी राम रेखा पासवान, विगेश पासवान, रामपुकार बैठा दल-बल के साथ गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

सूचना मिलते ही बुंडू से दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक पूरा घर और उसमें रखे सामान जल गए। राशेश्वर महतो ने इस आगलगी में 5 लाख के नुकसान की आशंका जताई है।

Share This Article