रांची रेल मंडल से जाने वाली इन ट्रेनों का बदला रूट, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें!

लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 08196 हटिया – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के 12 सितंबर को खुलने के समय में परिवर्तन किया गया

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से साउथ जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला (Train Routes Changed) गया है।

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रेन नंबर 13351 धनबाद – अलपुझा एक्सप्रेस, 12, 13, 15 और 16 सितंबर को अपने निर्धारित रूट निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी।

रूट बदलने के कारण यह ट्रेन ताडेपल्लीगुडेम और एलूरु स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18637 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस (Hatia-Sir M Visvesvaraya Bengaluru Express) 16 सितंबर को अपने निर्धारित रूट निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित रूट निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी।

6:10 बजे के स्थान पर 9:00 बजे हटिया से खुलेगी ट्रेन

लिंक रैक के विलंब से चलने के कारण ट्रेन संख्या 08196 हटिया – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन (Hatia – Tatanagar Passenger Train) के 12 सितंबर को खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है।

यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6:10 बजे के स्थान पर 9:00 बजे हटिया से खुलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article