Temporary coach in Ara Express: यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेलमंडल (Ranchi Railway Division) से परिचालित होने वाली रांची-आरा-रांची और रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (Ranchi-Godda-Ranchi Express) में अस्थाई तौर पर दो माह के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जाएगी।
रांची-आरा एक्सप्रेस में 2 मई से 1 जुलाई तक द्वितीय श्रेणी का एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।
आरा-रांची में तीन मई से दो जुलाई तक यह सुविधा रहेगी। Ranchi-Godda में एक मई से 30 जून और गोड्डा-रांची में दो मई से एक जुलाई तक द्वितीय श्रेणी Sleeper का एक कोच जोड़ा जाएगा।