रांची: दक्षिण रेलवे के गुणदला- विजयवाड़ा रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) के कारण 28 अगस्त को रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) से परिचालित दो ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल (Change In Train Departure Time) किया गया है।
ट्रेनों के प्रस्थान समय में फेरबदल
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस (Hatia-Ernakulam Express) 28 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के बदले ढ़ाई घंटे विलंब से हटिया से खुलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलापुझा एक्सप्रेस (Dhanbad-Alappuzha Express) भी 28 अगस्त को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के बदले ढ़ाई घंटे विलंब से धनबाद से रवाना होगी।