यात्री सुविधाओं को लेकर रांची रेल मंडल की देशभर में चौथी रैंकिंग, पहली बार टाप 5 में बनाई जगह

News Aroma Media

रांची: रांची रेल डिवीजन ने पहली बार ई-दृष्टि में टॉप फाइव में जगह बनायी है। रांची रेल डिवीजन के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।

ई दृष्टि एक बेबसाइट है, जिस पर भारतीय रेल, रेलवे के डिवीजनों में कंप्टीशन और मानदंडों को बेहतर बनाने के उदेश्य से की परफॉर्मेंस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग जारी की जाती है।

ई दृष्टि के अंतर्गत यात्री सुविधा, वेटिंग रूम, प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सीसीटीवी, स्टेशनों पर एटीएम सुविधा, स्वच्छता पखवाड़ा, हॉस्पिटल, व्यापार बढ़ावा, स्टेशनों पर लाइटिंग और वाई-फाई की सुविधा, सिक्योरिटी, आपरेशन के अलावा इनकम से संबन्धित फोटो और जानकारी अपलोड की जाती हैं।

भारतीय रेलवे की ओर से जारी सभी डिवीजनों के बीच रांची डिवीजन ने 88.62 प्रतिशत स्कोर के आधार पर यह स्थान प्राप्त किया है।

रांची रेल डिवीजन को डीआरएम प्रदीप गुप्ता के मुताबिक, उनकी टीम के कुशल कार्य की वजह से पूरे भारतीय रेल में दिसंबर माह में चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

इस रैंकिंग में पहले स्थान पर अजमेर डिवीजन, दूसरे पर सिकंदराबाद, तीसरे पर धनबाद डिवीजन है।