रांची: इंटरलॉकिंग कार्य (Interlocking Function) के कारण रांची मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूप में बदलाव (Change In Trains) किया गया है। की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलनेवाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (Change of Train Routes) किया गया है।
रेलवे (Railway) ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। बताया गया है कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत किशनपुर रामभद्रपुर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसलिए ट्रेनों के मार्गो चेंज किया गया है।
इन ट्रेनों का बदला गया है रूट
ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन यात्रा 22 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 23 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल दरभंगा समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन 22 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी दरभंगा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Darbhanga Secunderabad Express Train) 25 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होकर चलेगी।