हटिया स्टेशन से RPF ने शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Arrest News: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) से दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 73 शराब की बोतल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आशुतोष कुमार और जयप्रकाश कुमार शामिल है।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बनाई गयी फ़्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान Platform संख्या तीन पर दो व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में भारी बैग के साथ बैठा देखा ।

जांच करने पर 73 शराब की बोतल बरामद की गई। जब्त शराब (Liquor) का बाजार मूल्य 14 हजार 700 बताया गया है।

पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि शराब को बिहार ले जाकर महंगे कीमत पर बेचते थे। जब्त शराब को सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर ने जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article