झारखंड

रांची रेलवे ने नए साल में सभी ट्रेनों को चलाने की शुरू की कवायद, रांची-हटिया रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनें दौड़ने को तैयार

रांची: अगर आप भी ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हां, नए साल 2021 में रेलवे ने सभी ट्रेनों का परिचालन समान्य करने की कवायद शुरू कर दी है।

इसके तहत ट्रेनों के पैसेंजर्स को अब यात्रा करने में तकलीफ नहीं होगी।

इतना ही नहीं, रेलवे बोर्ड की ओर से दक्षिण पूर्व जोन समेत सभी जोन को तैयारी पूरी करने को कहा गया है। इसके साथ ही रांची रेल मंडल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

कई ट्रेनों को तैयार कर रांची व हटिया रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया है।

ट्रेन की बोगियां साफ-सफाई कर चकाचक कर दी गई हैं। इंजन पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बस रेलवे बोर्ड के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है।

क्या है प्लान

जैसे-जैसे बोर्ड हरी झंडी देता जाएगा, ट्रेनें पटरी पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी। अधिकारियों की मानें तो 42 जोड़ी ट्रेनें दौड़ाने की योजना तैयार है।

योजना है कि जनवरी के अंत तक सारी ट्रेनें पटरी पर उतार दी जाएं। रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से लॉकडाउन से पहले कुल 54 ट्रेनें चलती थीं। इनमें से 12 ट्रेनें दो चरणों में चलाई जा चुकी हैं।

तीसरे चरण में 13 ट्रेनों को जनवरी मध्य तक पटरी पर उतारने की योजना है। बाकी ट्रेनों को जनवरी के अंत तक चलाने की योजना बनाई गई है।

बोर्ड ने मांगी थी ट्रेनों की सूची

रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व जोन से उन ट्रेनों की सूची मांगी थी, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाना है। इसके बाद जोन से संबंधित ट्रेनों की सूची रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है।

इसमें हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का आदेश जल्द ही आने की बात कही जा रही है।

दुरुस्त की जा रही ट्रेनों की वायरिंग

हटिया और रांची में कई ट्रेनों को तैयार कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों की बोगियों को ठीक करने की तैयारी चल रही है।

इन बोगियों में वायरिंग ठीक की जा रही है। सीटों को भी ठीक कर दिया गया है। इंजनों की मरम्मत भी की जा रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चीफ पीआरओ एस घोष का कहना है कि 31 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की कोशिश हो रही है। यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे कवायद में जुटा है। जैसे-जैसे रेलवे बोर्ड का निर्देश मिलेगा। वैसे दक्षिण पूर्व जोन की ट्रेनें चलाई जाएंगी।’

train: How the romance of travelling by train is making a comeback - The Economic Times

ये ट्रेनें चलने को तैयार

हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन
रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
हटिया यशवंतपुर बेंगलुरु कैंटोनमेंट एक्सप्रेस
हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18626
हटिया एर्नाकुलम एक्सप्रेस
हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18622
हटिया आनंद विहार नई दिल्ली एक्सप्रेस
रांची नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12187
रांची नई दिल्ली एक्सप्रेस 12825
रांची मंडुवाडीह वाराणसी एक्सप्रेस
रांची जयनगर एक्सप्रेस
हटिया हावड़ा एक्सप्रेस।
हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन।

You Can Live in a Train as Indian Railways Auctions Discarded Coaches

अभी रांची व हटिया से चल रही 12 ट्रेनें

रांची राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन
रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
रांची हावड़ा ट्रेन नंबर 02803
हटिया पूर्णिया कोर्ट स्पेशल
रांची पटना जनशताब्दी स्पेशल
हटिया इस्लामपुर स्पेशल
हटिया लोकमान्य तिलक स्पेशल
हटिया यशवंतपुर स्पेशल
रांची लोकमान्य तिलक स्पेशल
रांची भागलपुर पैसेंजर
रांची बोकारो स्टील सिटी आद्रा हावड़ा ट्रेन।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker