Ranchi Railway Station: आज से ठीक 2 दिन पहले रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) के पास से 9 साल के मासूम शुभम की चोरी हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है।
पुलिस की टीम ने इस मामले में शामिल एक महिला को हिरासत में लिया है। टीम महिला (Woman) से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस की चार टीमें तीन जिलों में शुभम को ढूंढ रही है।
पूछताछ में महिला ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। महिला ने स्वीकार किया है कि उसने ही परिवार के सदस्यों से दोस्ती की थी।
इसके बाद बच्चे की चोरी करने वाले गिरोह में शामिल सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। इसी आधार पर Police की चार टीमें बच्चे की तलाश में जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा गई है। तीनों जगहों पर पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि चोरों ने बच्चे को इन्हीं तीन में से एक जगह पर रखा है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बच्चे और उसे चोरी (Theft) करने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।