Ranchi Zaharkhurani Gangs: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने ट्रेन में जहरखुरानी करने वाले गिरोह के चार लोगों को रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर दबोच लिया।
सभी पश्चिम बंगाल के बताई जा रहे हैं। इससे पहले भी नवंबर और दिसंबर में चारों ने चार यात्रियों को जहर खिलाकर लूटकर भाग गए थे।
ऐसे गिरोहों से सतर्क रहने की अपील
यात्रियों से RPF ने अपील की है कि अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं या सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको ऐसे गिरोह से सतर्क रहना जरूरी है। यदि ट्रेन में कोई अंजान व्यक्ति कुछ भी दे तो उसे न खाएं।