रांची RPF ने शराब के साथ बिहार के दो युवक को किया गिरफ्तार

RPF मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन (Operation) सतर्क के तहत गुप्त सूचना के आधार पर मौर्य एक्सप्रेस (Maurya Express) के रांची स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के अंदर बोगी में संदेहास्पद अवस्था में दो बैग को देखा गया ।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi RPF Arrested Youths with Liquor: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची स्टेशन से 51000 का शराब जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बिहार के बरौनी निवासी विपुल कुमार और दिव्यांशु कुमार शामिल है। इनके पास से अलग-अलग Brand के 24 शराब की बोतले बरामद की गई है।

RPF मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन (Operation) सतर्क के तहत गुप्त सूचना के आधार पर मौर्य एक्सप्रेस (Maurya Express) के रांची स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के अंदर बोगी में संदेहास्पद अवस्था में दो बैग को देखा गया ।

सूचना के बाद रांची पोस्ट के RPF उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जांच करने पर बैग के अंदर से शराब बरामद किया गया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने अवैध तरीके से ट्रेन में शराब ले जाने की बात कबूला है। बरामद शराब की कीमत का बाजार मूल्य लगभग 51000 बताया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article