रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर शुक्रवार को जांच अभियान (Investigation Campaign) चलाया। RPF IG संजय मिश्रा के निर्देश पर यात्रियों के सामान और पार्सल की भी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करने की सूचना पर RPF डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच कर रही है।